मप्र / प्राॅपर्टी टैक्स और पानी के बिल में गड़बड़ी, जमा है लाइफ टाइम टैक्स फिर भी आ रहे पानी के बिल
80 वर्षीय रिटायर्ड मेजर सिकंदरलाल कालरा ने लाइफ टाइम वाटर टैक्स स्कीम के तहत नगर निगम में 6 हजार रुपए जमा किए थे, लेकिन जनवरी 2018 से निगम ने उन्हें फिर से पानी का बिल देना शुरू कर दिया। उन्हें करीब पांच हजार रुपए जमा करने का नोटिस जारी किया गया है। मेजर कालरा ने तीन महीने पहले शिकायत की, लेकिन अब …